लिंग को लंबा और मोटा करने के देसी उपाय!

नीग्रो पुरूषों के लिंगों का आकार एवं आकृति असामान्य तथा कठोरता लिए होते हैं, इसलिए वे अधिक ‘काम समर्थ’ होते हैं- इस प्रकार की धारणा बिल्कुल गलत है, क्योंकि सामान्य से अधिक लिंग का आकार-प्रकार संभोग के लिए उतना महत्वपूर्ण नहीं है, जितनी कि संभोग करने की कला एवं तकनीक।
विशेष नोट- जब तक किसी भी लेप या तिला के लिए योग के साथ यह न लिखा गया हो कि इसे सुपारी पर भी लगाना है, तब तक भूलकर भी उन योगों का प्रयोग लिंग की सुपारी पर नहीं करें।

सामान्य से अधिक छोटे, पतले व निर्बल लिंग धारी पुरूषों के लिए उपाय-

Ling Ko Lamba Or Mota Karne Ke Desi Upay

1. पिसे हुए सुहागे को और पीसकर शिश्न पर लेप करने से लिंग पुष्ट, मोटा एवं बलवान हो जाता है।

2. बेलपत्र के स्वरस में मधु मिलाकर लिंग पर लेप करने से वह पुष्ट एवं बलवान हो जाता है।

penis enlargement medicine in india, penis enlargement, Ling Lamba Kare

3. रस कपूर 7 ग्राम, घोंघची 15 ग्राम, अफीम 15 ग्राम, मालकंगनी 25 ग्राम, धतूरे के बीज 25 ग्राम, सफेद कनेर की जड़ 25 ग्राम, तिल का तेल आवश्यकतानुसार। कूट-छानकर और तिल के तेल में तर करके एक रात पड़ा रहने दें। सुबह आतिशी शीशी में डालकर चोय की तरह तेल निकालें तथा प्रतिदिन लिंग के ऊपर(सुपारी छोड़कर) मालिश करें और ऊपर से पान का पत्ता लपेट दें।
तेल(रोगन) के मलने से लिंग कठोर, शक्तिशाली एवं लम्बा व मोटा होता है। हस्तमैथुन वालों एवं नपुंसकों को फायदा पहुंचाता है।

4. जमीकन्द का रस, घी, काफूर, पीपल, मधु, सुहागा, धतूरे का रस समान मात्रा में लेकर अच्छी तरह घोंटकर सुरक्षित रख लें। नित्य लिंग पर लेप करने से लिंग सख्त व मोटा हो जाता है।

Ling Ko Lamba Or Mota Karne Ke Desi Upay की आयुर्वेदिक दवा मंगाने के लिए हमे कॉल करे 

5. शहद, सेंधा नमक व कबूतर की बीट को मिलाकर जल में पीसकर इन्द्री पर लेप करने से इन्द्री मोटी हो जायेगी। साथ ही स्तम्भन शक्ति भी बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें- ल्यूकोरिया(सफेद पानी आना)

6. बकरी का घी लगाने से लिंग के आकार में बढ़ोत्तरी हो जाती है।

7. पारा, धतूरा, काफूर एवं मधु को पानी में पीसकर लिंग पर लेप करने से वह मोटा व कठोर होकर उसमें वृद्धि होती है।

8. सम्हालू, बेलपत्र का कूदा, हाथी का मद, लोध्र को समान मात्रा में पीसकर इन्द्री पर लेप करने से वह मोटी होती है।

9. बेल के पत्तों के रस में मधु मिलाकर लिंग पर लगाने से कठोरता आकर लिंग में वृद्धि होती है।

10. जंगली सहजना की जड़ जोकि नर्म व छोटी हो, छोटे-छोटे टुकड़े करके छाया में सुखाकर शुष्क करके पीस लें। अजवायन व काले उड़द पीसकर प्रत्येक समभाग, जड़ सहजना सबके बराबर काला गुड़ मिलायें। छोटे नींबू के बराबर गोलियां बनायें व हर सुबह एक गोली खायें। यदि 6 मास तक कोई इसका प्रयोग करे तो लिंग की लम्बाई डेढ़-दोगुना हो जायेगी।

सेक्स समस्या से संबंधित अन्य जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.Click here

हमारी दूसरी साइट पर जाने का लिंक – https://chetanonline.com

Ling Ko Lamba Or Mota Karne Ke Desi Upay का यह लेख आपको कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये |

यह बाते अपने दोस्तों को शेयर करे |

अधिक जानकारी या इलाज के लिए क्लिक करे

author avatar
Chetan Clinic
Sexologist Chetan Clinic Blog
Tags:

Leave a Reply