हस्तमैथुन से बचने के उपाय,

हस्तमैथुन एक सामान्य आदत हो सकती है, लेकिन इससे बचना हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। इससे बचने के लिए सकारात्मक गतिविधियों जैसे खेल, योग, पढ़ाई और शौक में रुचि बढ़ाएं। समय प्रबंधन करें और अपने दिन को व्यस्त रखें। ध्यान और जप से मानसिक शांति मिलती है। खान-पान का ध्यान रखें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। अगर आवश्यक हो, तो परामर्शक से सलाह लें। सामाजिक संबंध बनाएं और अपने परिवार के साथ समय बिताएं। इन उपायों से इस आदत से छुटकारा पाया जा सकता है।

हस्तमैथुन क्या होता है?

जब कोई व्यक्ति (पुरूष) अपनी कामोत्तेजना या फिर सेक्स की इच्छा को पूरा करने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक हो, लेकिन उसके पास अपनी कामेच्छा (उत्तेजना) को शांत करने के लिए कोई साधन (पत्नी/स्त्री) उपलब्ध न हो, तो वह अपनी हवस को शांत करने के लिए अपने हाथों से लिंग को सहला कर, घर्षण करके वीर्य स्खलित कर लेता है, जिससे उसकी उत्तेजना शांत हो जाती है। इस पूरी प्रक्रिया को ही हस्तमैथुन कहते हैं।

आप Hastmaithun Se Bachne Ke Upay हिंदी लेख Chetanclinic.com पर पढ़ रहे हैं..

सरल व एक वाक्य में हस्तमैथुन की परिभाषा-

पुरूष द्वारा हाथ से लिंग को सहला कर वीर्य नष्ट किया जाना अप्राकृतिक मैथुन यानी हस्तमैथुन कहलाता है।

हस्तमैथुन की लत कैसे पड़ती है?

Hastmaithun Se Bachne Ke Upay

यूं तो हस्तमैथुन सीधे तौर पर तब ही किया जाता है, जब व्यक्ति की कामवासना जागृत होती है। लेकिन निर्भर करता है कि उत्तेजना क्यों आ रही है या फिर जबरदस्ती की कामुक सोच का परिणाम है।
कुल मिलाकर हस्तमैथुन की लत का सबसे पहला कारण है अति कामोत्तेजना।

1. अत्याधिक अश्लील फिल्म देखने से।

2. अत्यधिक अश्लील साहित्य पढ़ने से।

3. एकांत में किसी सुंदर स्त्री की कल्पना करने से।

4. किसी को संभोग करते देखने से।

5. बुरी संगत के कारण।

6. अत्यधिक नशे के कारण आई उत्तेजना से।

7. स्त्री अथवा पत्नी से अधिक समय तक दूर रहने से।

8. लंबे समय तक बिना संभोग के रहने के कारण।

9. अधिक वेश्यागमन के कारण।

10. महिलाओं व स्त्रियों के सम्पर्क में अधिक रहने के कारण।

11. तामसिक आहार का सेवन करने से।

12. किसी स्त्री को बिना वस्त्रों में देखने से आई उत्तेजना का दिमाग में तीव्र असर आदि।

हस्तमैथुन के नुकसान क्या हैं?

1. अत्यधिक हस्तमैथुन करने से व्यक्ति में आत्मबल, आत्मविश्वास की कमी बहुत ज्यादा हो जाती है।

2. शारीरिक रूप से व्यक्ति कमजोर तो होता ही है, मानसिक रूप से भी विकृति आ जाती है।

3. हस्तमैथुन की लत से शीघ्रपतन रोग, स्वप्नदोष की संभावना अधिक हो जाती है।

4. मन में हर वक्त आत्मगिलानि रहने के कारण मन अशांत रहता है।

5. किसी भी काम में मन नहीं लगता है।

6. हाथ में लिये काम को अधूरे में ही छोड़ देना।

7. कमर व पिंडलियों में दर्द।

8. धीरे-धीरे सेक्स में अरूचि होने लगती है।

9. संभोग शक्ति कम हो जाती है।

10. वीर्य में पतलापन व शुक्राणुओं की कमी।

11. लिंग विकार जैसे- नसों की कमजोरी, मसाने की कमजोरी, टेढ़ापन आदि।

हस्तमैथुन की आदत से छुटकारा कैसे पायें?

1. सर्वप्रथम किसी भी बुरी आदत से छुटकारा पाने के लिए स्वयं में दृढ संकल्पित होना अति आवश्यक होता है।

2. दृढ़ संकल्प देने के बाद आप सबसे पहले अश्लील फिल्म व अश्लील पुस्तकों से दूर रहें।

3. मन को शुद्ध व शांत रखने के लिए धार्मिक, प्ररेणात्मक प्रसंग सुनें, देखें व पढ़ें। रात्रि में सोने से पूर्व ऐसा जरूर करें।

4. सोने से पहले मूत्र त्याग करके सोयें।

5. हर प्रकार के नशे से दूर रहें।

6. एकांत में अधिक न रहें। खाली घर और खाली दिमाग, काम रूपी शैतान को निमंत्रण देने के लिए काफी होता है।

7. हर वक्त स्त्री और लड़की के बारे में ना सोचें।

8. अश्लील वातावरण में न रहें और न ही ऐसे स्थान पर रहें, जहां अश्लील चर्चा या वार्तालाप चल रही हो।

9. अपने पूरे दिन का ऐसा टाइम टेबल बना लें, जिससे आप दिनभर व्यस्त रहें और आपको हस्तमैथुन के बारे में सोचने का अवसर ही ना मिले।

10. योगा और व्यायाम करें, इससे सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है और आप हस्तमैथुन करने से बचते हैं।

11. पेट के बल न सोयें।

12. लिंग को अनावश्यक न छुएं और न ही सहलायें।

उपरोक्त बताये गये उपाय ऐसे हैं यदि इतन पर अमल किया जाये, तो पुरूष को अपनी हस्तमैथुन की आदत से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है।

हमारी दूसरी साइट पर जाने का लिंक – http://chetanonline.com

Hastmaithun Se Bachne Ke Upay का यह लेख आपको कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये |

यह बाते अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे |

अधिक जानकारी या इलाज के लिए क्लिक करे

Click Here

 

author avatar
Vaidya (Dr.) Chetan Gupta Sexologist
With over 30 years of expertise, Vaidya Dr. Chetan Gupta is a renowned clinical sexologist, specialist in male infertility, social worker, activist, speaker, and healer. He is the founder of Chetan Clinic, a counseling center committed to deploying various Ayurvedic-based therapeutic modalities and strategies to transform the lives of married couples. over a million patients were positively impacted under the direction of Vaidya Dr. Chetan Gupta. His creations, Chetan Clinic for Blissful Sexual Life (which he has been operating since 1995), Chetan Anmol Sukh Health Magazine (which he founded in 2001), Chetan Herbals (a company that manufactures Ayurvedic medicines) (since 2005), and Chetan Ayurveda Wellness and Holistic Healing Clinic (since 2008) are well-known.
Tags:

Leave a Reply